गिद्धौर गायनोत्सव का समापन आज, निहारिका नाथ देंगी प्रस्तुति, यूट्यूब पर होगा लाइव आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

गिद्धौर गायनोत्सव का समापन आज, निहारिका नाथ देंगी प्रस्तुति, यूट्यूब पर होगा लाइव आयोजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : कोरोना महामारी के चलते लागू लॉक डाउन (Lockdown) में लोगों को सुकून देने के औचित्य से सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) द्वारा आयोजित हो रहे गिद्धौर गायनोत्सव (Gidhaur Gayanotsav) का आज 6 अगस्त को समापन हो जाएगा। समापन कार्यक्रम में निहारिका नाथ (Niharika Nath) अपनी प्रस्तुति देंगी। निहारिका सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (ज़ी बांग्ला), डुएट चैंप्स इंडियन आइडल जूनियर, द वॉइस इंडिया की प्रतिभागी रह चुकी हैं।

गिद्धौर गायनोत्सव की शुरुआत दिल है हिंदुस्तानी और द वॉइस रियलिटी शो के फेम आर्टिस्ट गायक भवानी पांडेय (Bhavani Pandey) की प्रस्तुति से की गई थी। इसमें उच्च स्तर के गायक-गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

समापन कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके लिए live.gidhaur.com पर क्लिक कर अथवा यूूूट्यूब पर gidhaur.com के चैनल को सब्सक्राइब करना है।

Post Top Ad -