Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सावन की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन को लेकर बढ़ गए फलों के दाम, यहाँ जानिए रेट

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) :
सावन महीने की अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) को लेकर गिद्धौर बाजार (Gidhaur Market) में फलों के दाम बढ़ गए। सामान्यतः बिकने वाले दामों में 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई।

फल विक्रेता गौतम केशरी ने बताया कि सोमवारी और रक्षाबंधन साथ-साथ होने की वजह से फल की मांग अधिक रही। अमूमन राखी बांधने तक बहनें उपवास में रहती हैं, उसके बाद भोजन करती हैं। लेकिन सोमवार होने की वजह से उनका दिनभर का उपवास रहेगा। इस कारण फल की मांग ज्यादा रही।
लॉक डाउन (Lockdown) की वजह से फलों का आयात बाजार में कम हुआ है। यह भी एक कारण है कि दाम में बढ़त हुई। गिद्धौर बाजार में रक्षाबंधन और सावन सोमवारी को लेकर किस फल का क्या रेट रहा देखिये।

मालदह आम - 60 रुपये प्रति किलो
सेव - 100 रुपये प्रति किलो
नारियल - 25 रुपये प्रति पीस
बिदाना - 80 से 100 रुपये प्रति किलो
नाशपाती - 80 रुपये प्रति किलो
सिंगापुरी केला (हरा छाल) - 25 से 30 रुपये दर्जन
चिनिया केला (पीला छाल) - 40 रुपये प्रति दर्जन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ