
गिद्धौर में खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। बता दें कि 8 पंचायतों वाले गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के गिद्धौर बाजार में करीब 20 गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा अन्य गांव से आने वाले लोगों से भीड़ लग जाती है। लॉक डाउन होने के बावजूद भी रक्षाबंधन को लेकर बड़ी संख्या में लोग गिद्धौर बाजार पहुंचे और अपनी जरूरतों के सामानों की खरीददारी की। प्रतिदिन गिद्धौर प्रखंड में भी कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके बावजूद भी लोग अब तक सचेत नहीं हुए हैं।