Sono News :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मोबाइल के विज्ञापन पर क्लिक करते ही गूगल पे के माध्यम से खाते से राशि की अवैध निकासी कर ली गई। चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी निवासी रोहित कुमार सिंह ने इस घटना की जानकारी साईबर सेनानी ने ग्रुप पर दी थी। रोहित ने बताया था कि उसकी पत्नी अमृता कुमारी ने फेसबुक पर उपलब्ध मोबाइल के विज्ञापन पर क्लिक किया। इसके तुरंत बाद ही गूगल पे के माध्यम से उसके खाते से 1399 रुपये की अवैध कटौती कर ली गई। शाखा प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, सीसीएसएमयू, जमुई ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था, ताकि तकनीकी अन्वेषण किया जा सके।