सिमुलतला (Simultala) | गणेश कुमार सिंह : एक तरफ जहाँ अयोध्या (Ayodhya) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि कर रहे थे, तो वही दूसरी तरफ क्षेत्र के तमाम मंदिरों में भक्तों ने पूजा पाठ किया जा रहा था, सुबह से ही घी के दीपक जलाये जा रहे थे। सैकड़ो दीपक क्षेत्र के तमाम मंदिर में जलाये गए। सिमुलतला शिवालय में रंजन सिंह के नेतृत्व में 108 घी के दीये जलाये गए।
दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में असीम उत्साह था, पूरे क्षेत्र में दीपावली सा माहौल था, सिमुलतला, टेलवा, लोहिया चौक सहित क्षेत्र के सभी गांव दीपों से जगमगा रहा था। इसके अलावे दूधिया लाइट व इलेक्ट्रॉनिक लाइट का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया।