गिद्धौर : मौरा मुखिया ने दिवंगत के परिजनों से की मुलाकात, दी आर्थिक सहायता
【Gidhaur News | Abhishek Kr Jha 】:- गिद्धौर प्रखंड के मौरा (Maura) पंचायत निवासी वार्ड 7 हरिजन टोला में शनिवार को परमेशर मांझी की पत्नी मोहिनी देवी (68 वर्षीय ) का आकस्मिक निधन हो गया। इसकी खबर सुनते ही मौरा पंचायत के मुखिया कांता प्रसाद सिंह ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए उनका ढाढ़स बढ़ाया और दिवंगत के अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता की। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि परमेशर मांझी की पत्नी बहुत सरल व शांत स्वभाव की थी। निम्नवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने के कारण उनके परिजनों में आर्थिक सहायता की गई है।
इस मौके पर गोपाल मांझी , गिरीश मांझी , उगन रावत , राम जी झा , नरेश दुबे , अजय कुमार सिंह ,संतोष कुमार दुबे , के अलावे स्थानीय कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस आर्थिक सहयोग के लिए ग्रामीणों ने मुखिया कांता प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
No comments