अलीगंज :- प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया गांव जमीन विवाद को लेकर दबंगो ने दलित विधवा महिला के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। पीडिता विधवा महिला गीता देवी ( पति- स्व. मंगल रविदास) ने बताया कि वह बुधवार की सुबह धान खेत पर जा रही थी। तभी पहले से रास्ते में घात लगाये अशोक यादव, धर्मेन्द्र यादव (पिता- बद्री यादव) ने मिलकर अचानक लाठी डंडा से प्रहार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। जान मारने की नियत से दोनों मिलकर गला दबाने लगा। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति ने विधवा के बाल पकड़कर खींचने लगे और कपड़े को फाड़ बदसलूकी करने लगा।इतने में शोर सुनकर विधवा के पुत्र व दमाद पहुंचे तो वे दोनों छोड़कर दक्षिण जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
पीडित विधवा ने बताया कि वे लोग जबरन उसके जमी को कब्जा करना चाहते हैं।कमजोर विधवा दलित समझकर परेशान कर रखा है। बार -बार बेटा व दमाद को अपहरण कर लेने की धमकी देते हैं, जिससे वे काफी डरी और सहमी हैं। पीड़िता ने अपने आवेदन में उनपर दबगंई के आरोप लगाते हुए उन्हें अपराधिक प्रवृति का बताया। पीड़िता बताती हैं कि वे लोग बार उनके साथ मारपीट व जान मारने की कोशिश कई बार की गयी है।
इधर , पीडिता दलित विधवा ने चंद्रदीप थाना एवं पुलिस अधीक्षक जमुई को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।