गिद्धौर स्थित किसान भवन व डाकघर परिसर में सरकारी कर्मी ने लगाए पौधे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 9 अगस्त 2020

गिद्धौर स्थित किसान भवन व डाकघर परिसर में सरकारी कर्मी ने लगाए पौधे

 

【 Gidhaur News | Abhishek Kr. Jha 】:- बिहार पृथ्वी दिवस (Bihar Earth Day) के अवसर पर रविवार को जल-जीवन-हरियाली (Jal Jivan Hariyali) अभियान' के तहत धरती को बचाने के संकल्‍प के साथ गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें सरकारी गैर सरकारी कर्मियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

इसी क्रम में मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवध बिहारी की अगुवाई एवं सलाहकार धनुषधारी मण्डल, शशिकान्त रावत, गणेश मण्डल, बिरेन्द्र राय की उपस्थिति में सोशल डिस्टनसिंग (Social Distancing) के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान बिहार पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी अवध बिहारी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण आवश्यक है। प्रत्येक किसान यदि पौधरोपण में रुचि ले तो निश्चित प्रकृति में हरियाली की छटा बिखरेगी।

वहीं, गिद्धौर उप-डाकघर (Gidhaur Post Office) परिसर में सब-पोस्टमॉस्टर श्री अरुण ने  पौधरोपण कर बिहार पृथ्वी दिवस पर अपना वक्तव्य रखा। मौके पर ऑपरेटर रवि कुमार सहित अन्य डाककर्मी मौजूद रहे। 

बता दें, प्रखंड सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण (Covid 19) संकट के कारण कार्यक्रम विस्तृत रूप से आयोजित नहीं किया जा रहा है।

Post Top Ad -