लक्ष्मीपुर : चापाकल गडाने को लेकर विवाद में हुई मारपीट, दो जख्मी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

लक्ष्मीपुर : चापाकल गडाने को लेकर विवाद में हुई मारपीट, दो जख्मी

 



Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :- स्थानीय थाना क्षेत्र के  हरमापहाड़ी गांव में  चापाकल गडाने को लेकर    दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट  हुई। मारपीट में एक पक्ष के  शिवसागर दास सहित दो  लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।पुलिस ने दोनों  घायलों को इलाज के लिए  रेफरल अस्पताल भेजा  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया। घटना को लेकर  पीड़ित शिवसागर दास  द्वारा स्थानीय थाने में  लिखित आवेदन देकर  अपने  ही गांव के जगदीश  दास के पुत्र अजय  दास,  रंजीत दास,संतोष दास व  संजय दास,श्यामलाल दास के पुत्र जगदीश दास के अलावा विजय दास, नौखेलाल   दास,शंकरदास,अनिल  दास,महेश दास,अरुण  दास, त्रिभुवन दास, विशुनदेव  दास उमेश  दास, आशीष दास व  विजय दास सहित कुल 17  लोगों को नामजद  अभियुक्त बनाया है। घटना के संबंध में पीड़ित शिवसागर दास ने पुलिस को बताया कि वह अपने जमीन पर  चापाकल गडाना चाहता था। इसको लेकर अजय दास और  उसके परिजनों ने उसके  साथ गालीगलौज करना  शुरू कर दिया। विरोध करने पर अजय दास व विजय दास ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। 



Post Top Ad -