Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर: बालू के अवैध कारोबार पर सख्त हुए प्रखण्ड प्रमुख, की कार्रवाई की मांग


Gidhaur News |   प्रशासन के तमाम कवायदों के बावजूद भी गिद्धौर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का धंधा परवान चढ़ रहा है। स्थानीय पुलिस की आपसी सांठ गांठ में टालमटोल का रवैया माफियाओं की राहें आसान कर रही है।



खबर है कि, उलाय नदी के कलाली नदी घाट से बालू उठाव कर गिद्धौर जमुई बायपास सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है, जिससे सरकार को मोटी राजस्व की चपत लग रही है।

वही, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गुरुवार रात्रि गिद्धौर थाना क्षेत्र के कलाली नदी पुल के निकट लगभग 30 - 40 मजदूर लगवा कर बालू का उठाव करवा कर कोल्हुआ गिद्धौर जमुई बायपास सड़क निर्माण में दिये जाने की भनक प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी को लगते ही उन्होंने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक महकमे को इसकी जानकारी दी।



 वही,  स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर जिले के खनन पदाधिकारियों तक को सूचित किये जाने के बाद भी बालू उठाव करवा कर इसे डंप करने का कार्य जारी रहा।

इधर, पुलिसिया कार्रवाई नही होने के कारण क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव के इस कारोबार पर जिला प्रशासन से अविलंब रोक लगाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ