Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : पुलिस पर उग्र युवाओं ने किया पथराव, तीन घायल

 



Sono News :- रविवार की रात उग्र युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया जिसमे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के भीठरा गांव की है।

 इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार रात 10 बजे एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन भीठरा गांव होते हुए झाझा जा रहे थे। उन्होंने ही निर्देश दिया था कि वहां सड़क किनारे तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराएं। एसडीपीओ के निर्देश पर एसएचओ ने एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित को मौके पर भेजा। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर उपस्थित युवाओं से डीजे की आवाज कम करने को कहा लेकिन पुलिस वाहन जैसे ही आगे बढ़ा, युवाओं ने डीजे की आवाज फिर से तेज कर दी। युवाओं की ऐसी हरकत देख पुलिस ने डीजे मशीन को जब्त कर लिया। इधर प्रतिमा स्थल पर युवाओं ने फिर दूसरा डीजे मशीन लाकर तेज आवाज में बजाना शुरू कर दिया,जिसकी सूचना पुलिस को मिली। इसे देखते ही एसएचओ राजेश कुमार,एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित दोअलग-अलग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची कि विसर्जन कर लौट रहे युवाओं ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। उक्त घटना में जख्मी जवान सरवन कुमार , बिंदेश्वर कुमार  तथा मधुबन कुमार मोहित का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ