Sono News :- स्थानीय पुलिस ने रविवार को थानाक्षेत्र के लखनकियारी पंचायत के हड़वापहड़ी गांव से एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हड़वापहड़ी में शराब की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित व जवानों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। मौके से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी आशीष रंजन के साथ ही शराब तस्कर हड़वापहड़ी निवासी रुपेश दास को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसके पास से चार प्लास्टिक के गैलन में रखा 20 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद शराब तस्कर व शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।