गिद्धौर : पतंजलि का सामान बेचने आये युवक ने लगाया चूना, हजारों की जेवरात ले फरार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

गिद्धौर : पतंजलि का सामान बेचने आये युवक ने लगाया चूना, हजारों की जेवरात ले फरार

 


Gidhaur News (धनंजय कुमार 'आमोद) :- थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत सोहजाना गांव में पतंजलि सामान बेचने आया युवक ने महिला से हजारों की जेवरात ले फरार हो जाने का मामला प्रकाश  में आया है। पीड़ित महिला के ससुर उपेन्द्र नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी दोपहर के 12 बजे अपने घर के दरबाजे पर बैठे थे कि बाइक से दो युवक आया और बोला में पतंजलि का सामान बेचता हूं और इसका प्रचार करता हूं।आपके घर मे कोई पुराने वर्तन,जेवर साफ करना है तो पतंजलि पाउडर से साफ कर देंगे। इतना सुनते ही बहु ने घर मे रखे सोना के मंगलसुत्र, लॉकेट, कानबाली और सोना के बने वजरंगबली ताबीज साफ करने के लिए दे दिया। थोड़ा नजर इधर उधर हुआ कि उक्त दोनों युवक जेवरात ले फरार हो गया। 

इधर, खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिजन के द्वारा इसकी जानकारी फोन के माध्यम से गिद्धौर पुलिस को दे दी गयी है।



Post Top Ad -