Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिकंदरा : जल जीवन हरियाली के तहत निजी जमीन पर रहा पौधारोपण

 

[ Sikandra News Desk ] :- सिकंदरा प्रखंड के भुल्लो पंचायत अंतर्गत भुल्लो गांव के किसान अपने निजी जमीन व अन्य जगहों पर पौधारोपण  का कार्य कर रहे हैं। भुल्लो गांव निवासी किसान सह युवा JDU जिलाध्यक्ष सूचित कुमार   द्वारा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का अति महत्वाकांक्षी अभियान जल, जीवन, हरियाली (Jal Jivan Hariyali) के तहत बिहार को  हरियाली बनाना है। जिसके उपलक्ष में युवा जदयू जिलाध्यक्ष द्वारा 500 पौधा अपने निजी जमीन, खेत व तालाब  पर रोपन कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में जुट गए हैं। 

मौके पर  सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश युवा जदयू संगठन सचिव द्वारा भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने  बताया कि एक पेड़ लगाने से एक पुत्र के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने सभी से लोगों से  पौधा लगाने और जल जीवन हरियाली के तहत वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पहले बिहार में 8 प्रतिशत पेड़ पौधा था, पर आज वह 17 प्रतिशत हो गया है। यह हमारे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम के तहत  हो पाया है । मौके पर उपस्थित पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, छात्र जदयू जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार, छात्र जदयू जिला महासचिव सुजीत मेहता, सुभाष कुमार, रोहित कुमार एंव ग्रामीण माजूद थें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ