अलीगंज : नियोजित शिक्षकों ने DEO को सौपा 8 सुत्री मांगपत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 30 अगस्त 2020

अलीगंज : नियोजित शिक्षकों ने DEO को सौपा 8 सुत्री मांगपत्र



Aliganj News (चन्द्र शेखर आज़ाद) :-

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जमुई व अन्य शिक्षक संघ मिलकर नियोजित शिक्षकों के 8 सुत्री मांग पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को सौंपा। संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकों को सिर्फ ठगने काम कर रही है।सातवाँ वेतन पुनरीक्षण के पश्चात अंतर वेतन ऐरियर का भुगतान , डीपीई उतीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित घोषित होने , सेवा पुस्तिका संधारण समय से न होना, नव प्रशिक्षित शिक्षको का सेवा पुस्तक  संधारण लंबित होना, मातृत्व अवकाश / चिकित्सा अवकाश के पश्चात भुगतान न होना, 31 मार्च 2015 में बहाल शिक्षको हाईकोर्ट आदेश बावजूद भी भुगतान न होना सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग पञ सौपा और नियोजित शिक्षकों ने उपरोक्त समस्याओं से अविलंब सुधार करने की मांग किया है।
 मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक संगठनों के वरीय नेताओं के अलावे नियोजीत शिक्षक मौजूद थे।

Post Top Ad -