Sono News (किशोर कुणाल) :- सोनो झाझा मार्ग एन एच 333 पर शनिवार शाम में पंचपहाड़ी के समीप दो बाइक पर सवार 5 नकाबपोश अपराधियों ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक वाहनों को निशाना बनाया। बताया जाता है इन नकाबपोश लुटेरों ने झाझा और सोनों से आने वाले दुपहिया वाहनों को ही निशाना बनाया तथा वाहन सवारों से मोबाइल नकदी व अन्य परिसंपत्तियों लूट ली । इसी दौरान ग्रामीणों की तत्परता से एक लुटेरा दबोचा गया जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों की संख्या पांच थी चार फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पांच की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने पंच पहाड़ी स्थित गैस गोदाम मोड़ के समीप दोपहिया वाहनों को रोक लूटपाट के इस घटना को अंजाम दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर चार लुटेरे वाहन सहित भागने में सफल रहे। लूट के शिकार होने वालों में सोनो का एक मनरेगाकर्मी राकेश कुमार भी है । इसके अलावा लहथरा निवासी अरविंद कुमार सहित आधा दर्जन बाइक सवारों से मोबाइल , नकदी सहित तकरीबन पचास हजार मूल्य की परिसंपत्तियां लूट लीं। रात हो जाने के कारण लूटी गई परिसंपत्तियों का सही आकलन नहीं किया जा सका। जबकि संदेह के आधार पर दबोचे गए लुटेरे से पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि पुलिस की एक टीम फरार लुटेरों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।