Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर बाजार में बिना मास्क वाले 53 लोगों से प्रशासन ने वसूला ₹2650 जुर्माना

Gidhaur News (गिद्धौर) :- सरकारी निर्देशन पर गिद्धौर बाजार (Gidhaur Market) में अंचलाधिकारी रीता कुमारी एवं बीडीओ गोपाल कृष्णन के नेतृत्व में बिना मास्क के वाहन चालकों का चालान काटा गया। 


मौके पर बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि बिना मास्क लगाए बाहर निकलने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माना व सजा का प्रावधान है। केंद्र सरकार (Central Government) की गाइडलाइंस के अनुसार  हम सभी को कोरोना से सतर्क और सजग रहना है।  उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को अपने यहां सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने की बात कही, साथ ही ग्राहकों को समाजिक दूरी बनाकर अपना दैनिक कार्य निपटाने की अपील की। बीडीओ ने कहा अगर कहीं भी लापरवाही मिली तो संबंधित व्यक्ति कार्रवाई के पात्र बनेंगे। वही, सीओ रीता कुमारी ने बताया कि मास्क न लगाने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगों पर पूरी नजर रहेगी। इसके लिए थाना क्षेत्र के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में मास्क न लगाने व इसमे कोताही करने वाले 53 लोगों से ₹ 50-50  का चालान काट उन्हें मास्क दिया गया। 

इस मौके पर गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक किसुन राय के अलावे कई सैप जवान मुस्तैद दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ