जमुई : पूर्व विधायक अजय प्रताप ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

 

Jamui News (जमुई) :- मां क्रिकेट क्लब तेतरिया दरहा के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर व बल्लेबाजी का जमुई BJP के नेता सह पूर्व विधायक अजय प्रताप (Ajay pratap) ने किया। कार्यक्रम में लभेत बनाम रामकुरा के बीच खेल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के क्षेत्रीय प्रभारी ब्रजेश सिंह राजपूत, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिमांशु कुमार, जदयू नेता राजेश पटेल, राजेश सिंह मिथुन ठाकुर सहित आयोजन समिति के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। अपने संबोधन में भाजपा नेता अजय प्रताप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा के खेल का मैदान एक ऐसा जगह है जहां पर हम लोग जात और मजहब के दीवारों को तोड़कर आपसी एकजुटता और सामंजस्य बनाकर खेल को खेल की भावना से खेलते हैं साथ ही उन्होंने उपस्थिति युवा से कोरोना की महामारी को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क पहने की अपील की।



Promo

Header Ads