लक्ष्मीपुर के हरला गांव का एक युवक कोरोना संक्रमित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 जुलाई 2020

लक्ष्मीपुर के हरला गांव का एक युवक कोरोना संक्रमित



Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल)

आसनसोल से चार दिन पूर्व आया युवक कोरोना  पाजिटिव पाया गया। युवक 
स्थानीय थाना क्षेत्र के  हरला गांव का रहने वाला है। घर पहुंचते ही युवक की  स्थिति बिगड़ने लगी। उक्त  युवक सर्दी,खांसी व तेज  बुखार से ग्रसित था। युवक  ने परिजनों की सलाह पर घर में प्रवेश न करके जांच के लिए सीधे सदर अस्पताल चला गया, जहां जांच के लिए युवक का सैंपल लिया गया। जांच में युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त युवक को जिले के इंदपे स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया। इधर युवक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से पूरे हरला सहित लक्ष्मीपुर प्रखंड मे हडकंप मच गया। लोग दहशत में आ गए। युवक के कोरोना  पाजिटिव पाए जाने के बाद  लक्ष्मीपुर प्रखंड से  अभीतक कोरोना संक्रमित  मरीजों की संख्या 11हो गई, जिसमे 8 मरीजों को  निगेटिव बताकर वापस  अपने घर भेज दिया गया है।

Post Top Ad -