Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल ) :-
सरकारी कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड गया। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 333 स्थित दोनहा मोड़ का है जहां से मेदिनीपुर तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सडक निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जमुई के संवेदक नीतेश सिंह को कार्य की जिम्मेदारी दी गई। कार्य में अनियमितता को लेकर दोनहा निवासी अरुण यादव ने बतौर मुंशी सडक निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार निवासी बीरेंद्र सिंह के पुत्र हप्फु सिंह से शिकायत की।अरुण यादव द्वारा की गई शिकायत संवेदक के मुंशी को नागवार गुजरा और उसने स्थानीय कुछ दबंगों के साथ मिलकर अरुण यादव के साथ मारपीट कर दी। इस संबंध में पीड़ित अरुण यादव ने स्थानीय थाने में संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बंगरडीह निवासी उत्तम सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिए आवेदन मे पीड़ित अरुण यादव ने लिखा है कि सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता का घोर अभाव को देखते हुए उसने संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही।इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया।बीते शाम जब वह अपनी मोटरसाइकिल से लक्ष्मीपुर से वापस अपने घर जा रहा था।दोनहा मोड़ के पास मुंशी ने उसकी मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया और रोकते ही वह टुनटुन सिंह सहित अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लोहे की रड से मारपीट करने लगा। उक्त घटना मे पीड़ित अरुण यादव को गहरी चोट लगी इस मामले में जब मुंशी हप्फु सिंह से बात की गई तो उन्होंने पहले तो घटना को स्वीकार किया, फिर बाद में इसे मामुली विवाद बताकर अपना मोबाइल बंद कर दिया। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नही होने की बात कही।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया है कि पीड़ित अरुण यादव की शिकायत पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।