Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में दगा दे रहा बिजली विभाग , लौ वॉल्टेज से बढ़ी परेशानी


अलीगंज :- अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक महीनों से बिजली की स्थिति दयनीय बनी हुई है।जिससे आमजन  परेशान हैं। वही पेयजल संकट भी परेशानी का कारण बन रहा है। अलीगंज प्रखंड के हिलसा गांव निवासी महेश सिंह राणा, चंद्रशेखर आजाद , आनंद लाल पाठक, दरखा के नगीना चंद्र वंशी, अशोक कुमार, अलीगंज बाजार निवासी डॉ. दिनेश कुमार, रंजीत शर्मा, मुकेश कुमार साव, कैयार के श्यामसुन्दर सिंह, सुबोध सिंह, धर्मपुर के अवधेश यादव, उमेश यादव आदि दर्जनो लोगों ने बताया कि 24 घंटे में मात्र 7-8 घंटे पर ही घंटे 2 घंटे पर बिजली काट दी जा रही है। जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान,  अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना , किसान धर्मेद्र कुशवाहा ने बताया कि अब सभी लोग अब बिजली पर ही निर्भर है। पीने के पानी भी जल स्तर खिसकने से अब चापाकल फेल होकर रह गया है। और समर सेबुल पर ही आश्रित है। बिजली नहीं रहने से पानी के लिए बेचैनी बढीं है। इस भीषण गर्मी में नीन्द भी हराम हो गया है। लोंगों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से नियमित बिजली देने की मांग किया है, नही तो उपभोक्ता आक्रोशित होकर आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।बिजली विभाग के कनीय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि तार बदलने को लेकर बिजली काटी जा रही थी। अब नियमित बिजली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी बिजली की खपत दोगुना से भी अधिक हो रहा है।किसान खेत में भी जहां तहा मोटर लगाकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ