Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के इन दो जगहों में चापाकल नहीं उगल रहा पानी, गर्मी ने बढ़ाई परेशानी



Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के मिर्जागंज पंचायत के वार्ड नम्बर 10 महादलित टोला में ,11,इमामबाड़ा एवं 12 नम्बर वार्ड में भी चापाकल फेल हो गया है।और पानी उगलना बंद कर दिया है। जिससे आमजन परेशान हैं। पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण मो इलियास,मो समीर,मंगल साव,मदन साव,मो रियाज दर्जी ,भडकू मांझी,कारी देवी सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि वर्षो महादलित टोला में चापाकल खराब है।जिससे वार्ड नं 10 के सैकड़ो महादलित परिवार के लोग पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे। लेकिन धीरे धीरे  तीनों वार्ड में बने सरकारी चापाकल फेल होकर पानी देना बंद कर दिया।जिससे ग्रामीणों को इस विषम परिस्थिति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।समाजसेवी सह ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी, अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,ने जिलाधिकारी एवं पीएचईडी विभाग को पत्र भेजकर खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में पर्याप्त बारिश नही होने से जल स्तर काफी नीचे खिसक गई है। अधिकांश चापाकल फेल हो गया है। आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पीएचईडी विभाग को लिखित आवेदन देकर चापाकल बनाने की मांग किया। लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज तक ध्यान नही दिया।जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा है। पानी के लिए किसी दुसरे के समरसेबुल से पानी ढोकर लाने को विवश हैं। एक सप्ताह में खराब चापाकल नही बनाया गया तो ग्रामीण पीएचईडी विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। जुनियर इन्जीनियर रोहित कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द खराब चापाकल को ठीक कर दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ