Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में SP ने नौनिहालो का बढ़ाया मनोबल, बांटे चॉकोलेट बिस्किट

Sono News (किशोर कुणाल) :- शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सोनो,जुगड़ी के महादलित टोला के बच्चों के बीच एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु (Jamui SP Dr. Enamul Haq Mengnu) के सौजन्य से  चॉकलेट, बिस्कुट सॉफ्ट ड्रिंक आदि का वितरण किया गया। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित ने एसपी के संदेश से बच्चों व उनके अभिभावकों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं।राष्ट्र की उन्नति और प्रगति का रास्ता स्कूल से होकर ही गुजरता है। राष्ट्र को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए बच्चों को सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। इसलिए इनसे पढ़ने की उम्र में घर का काम ना लेकर स्कूल भेजें, जिससे आगे चलकर यह अपना, अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का भविष्य बना सकें। बच्चों के अभिभावकों को उन्हें नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी डॉ एमएस परवाज ने कहा कि एसपी लगातार बच्चों में शिक्षा का ललक पैदा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से एसपी व्यक्तिगत रूप से मिलकर भविष्य में और बेहतर करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। शिक्षा के बदौलत ही जीवन स्तर के साथ समाज में बदलाव लाया जा सकता है और एसपी इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में एसपी के सौजन्य से महादलित बच्चों के बीच सामग्री वितरित कर उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
 इस दौरान समाजसेवी पुनीत सिंह, राहुल सिंह, संगम कुमार सहित सीआईएटी के जवान उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ