Sono News (किशोर कुणाल) :- सोनो-चकाई (Sono-Chakai) जमुई जिला (Jamui District) और समस्त अंग क्षेत्र (Ang Kshetra) का विकास ही हमारा मुख्य मकसद है। हमारे नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में हमारे सियासी कदमताल का भी मकसद यही है। क्षेत्र के विकास में जात- पात, बिरादरी और धर्म को न तो हमारे नेता नीतीश कुमार ने कभी आड़े आने दिया और न ही मैं कभी ऐसी दृष्टि रखता हूं। हमारे नेता सभी जाति, सभी धर्मों के लोगों को बराबर सम्मान देते है। पर चुनावी समर में लोग तरह-तरह की बातें करेंगे। हमें उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, यह बातें शुक्रवार (Friday) को केशोफरका पंचायत के बोगैया में आयोजित JDU कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू नेता व पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह (Ex MLA Sumit Kumar Singh) ने कही। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच किसी नेता की हैसियत से नहीं आता हूं मैं तो आपका बेटा बनकर आता हूं तथा आप के अधूरे कार्यो को हमेशा पूरा करने का प्रयास करता हूं। आपके मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए मैं अपनी जान की भी परवाह नहीं करूंगा। आप मुझ पर और मेरे नेता नीतीश कुमार पर विश्वास करें। मैं दावे के साथ कहता हूं कि चकाई जमुई के साथ ही पूरे बिहार में कहीं भी कोई फिरकापरस्त शक्ति अपना सर नहीं उठा सकती है। समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति सलाखों के पीछे होगा। समाज के अमन चैन के लिए किसी के बहकावे में ना आवे। चकाई को चंडीगढ़ बनाने का जो लक्ष्य लेकर मैं चला हूं उसे निश्चित रूप से पूरा करूंगा। मैंने अपने कार्यकाल में बीड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए सरकार को मजबूर किया, दर्जनों हाई स्कूल खोले। पर आज आपकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है इसलिए क्षेत्र का विकास बाधित हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप जात पात से ऊपर उठकर समाज के विकास के प्रति संकल्पित हो। युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप आगे बढ़ो और जात पात धर्म संप्रदाय की राजनीति से ऊपर उठकर उस प्रतिनिधि का चयन करो, जो आपके लिए काम करता हो। आपके दुख सुख में आपके साथ खड़ा रहता है। इस दौरान सभी ने एकजुटता से पूर्व विधायक के हाथों को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। बैठक में दल की मजबूती पर भी चर्चा की गई । पूर्व विधायक ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने की जबकि संचालन मनोहर विश्वकर्मा ने किया। मौके पर अरविंद साह, रंजीत विश्वकर्मा, मुनेश्वर साह, श्रीकांत साह, कैलाश साह, दिलीप साह,इदो अंसारी, जमाल अंसारी, जगत यादव, हेमंत यादव, अनिल यादव, राजेश यादव, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शनिवार, 4 जुलाई 2020
सोनो में बोले पूर्व विधायक सुमित सिंह, सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है आपकी आवाज
Author Details
gidhaur.com is a leading portal in the vernacular online space. Launched in 2016, gidhaur.com is the fastest growing Hindi news & information publishing portal in Gidhaur (a block headquarter in the district Jamui of Bihar) and focuses on delivering around the clock local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle, and astrology. As per Google Analytics, gidhaur.com gets 3Million+ Unique Visitors every month.