Gidhaur News :- डायन बताकर एक महिला की पिटाई करने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गांव की बताई जा रही है । उक्त महिला पर गोतिया पक्ष ने डायन का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से उसे जख्मी कर दिया।
जख्मी महिला को इलाज के लिए एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना के एस आई किसुन राय ने मौके पर पहुंच कर महिला का बयान दर्ज किया, जिसमें दो लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गिद्धौर पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया है कि पड़ोसी ने घर में आकर डायन का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी किया है।
- - - - - - - - - - --
- बोले थानेदार -
जख्मी महिला को इलाज के लिए एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना के एस आई किसुन राय ने मौके पर पहुंच कर महिला का बयान दर्ज किया, जिसमें दो लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गिद्धौर पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया है कि पड़ोसी ने घर में आकर डायन का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी किया है।
- - - - - - - - - - --
- बोले थानेदार -
" महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, मामले की छानबीन कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। " - आशीष कुमार, थानाध्यक्ष, गिद्धौर थाना।