Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-
प्रखंड स्थित उप-डाकघर गिद्धौर में मंगलवार को लिंक फेल रहने से से काम-काज ठप रहा। लिंक फेल रहने की समस्या से पोस्ट ऑफिस आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर ग्राहक बिना जमा-निकासी, व डाक संबंधित कार्य किये ही गिद्धौर डाक घर से बैरंग वापस लौट गए। डाककर्मियों ने पूछे जाने पर बताया कि लिंक फेल रहने से कामकाज, डाक एंट्री आदि कार्य बाधित हैं। लिंक फेल रहने के कारण वित्तीय विभाग पर सबसे ज्यादा असर पड़ा।
इधर, लिंक फेल की समस्या से त्रस्त ग्राहकों ने केन्द्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले विभाग को इंटरनेट व डिजिटल लिंक की सुदृढ़ व्यवस्था देने की मांग की है ताकि आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके ।
प्रखंड स्थित उप-डाकघर गिद्धौर में मंगलवार को लिंक फेल रहने से से काम-काज ठप रहा। लिंक फेल रहने की समस्या से पोस्ट ऑफिस आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर ग्राहक बिना जमा-निकासी, व डाक संबंधित कार्य किये ही गिद्धौर डाक घर से बैरंग वापस लौट गए। डाककर्मियों ने पूछे जाने पर बताया कि लिंक फेल रहने से कामकाज, डाक एंट्री आदि कार्य बाधित हैं। लिंक फेल रहने के कारण वित्तीय विभाग पर सबसे ज्यादा असर पड़ा।
इधर, लिंक फेल की समस्या से त्रस्त ग्राहकों ने केन्द्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले विभाग को इंटरनेट व डिजिटल लिंक की सुदृढ़ व्यवस्था देने की मांग की है ताकि आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके ।