Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा में कोरोना केस : प्रशासनिक देख रेख में 4 छोर पर सील हुई गांव की सीमाएं

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-   कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है और इसके बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए हर रोज प्रसासनिक महकमा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम कवायद जारी है।

सील करते हुए अधिकारी- फ़ोटो साभार-संजीवन सिंह

इसी क्रम में गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले एक 27 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पोजिटिव आने पर गांव वासियों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय व्याप्त हो गया है। मौरा गांव की सीमा को स्थानीय प्रसासन द्वारा सील कर दिया है।  गांव सील होने से जहां लोग सहमे हैं वहीं  गांव वाले के आवागमन पर भी ब्रेक लग गया है। बताया जाता है कि गांव के 4 छोर को सील किया गया है । यह सीमा गैरमजरूआ, बंधौरा, नदी तट और भलुवाहि बताई जा रही है। इन चिन्हित जगहों पर पुलिस नजर रखी है ताकि आवागमन न हो।

फ़ोटो साभार-प्रभात खबर-जमुई।

गांव की सीमा सील करने के दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी के अलावे कई विभागीय कर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ