Aliganj News :- अलीगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिनों से लगातार COVID-19 की जांच की गयी। मंगलवार को भी रैपिड एन्टीजन कीट से कंटेनमेनट जोन और उसके आस पास के इलाके के लोगों का मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच की गई। इसके लिए डा. राकेश रंजन एवं लैव टेक्नीशियन सैमुएल हेमब्रम एवं देवेन्द्र कुमार जांच टीम में मौजूद थे।
जांच टीम के डा राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए अब तक बारी-बारी से अलीगंज बाजार एवं इलाके के कुल 83 लोगों की जांच की गयी। जिसमें 6 लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जांच टीम ने बताया कि अस्पताल में कोविड 19 की जांच आगे भी जारी रहेगी। अलीगंज अस्पताल में कोरोना जांच होने से लोगों खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इलाके के लोगों की जांच नही हो रही थी, जिससे लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन अब जांच होने से लोगों को आसानी होगी।