Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा गांव सील होने के बावजूद हो रहा वाहनों का आवागमन

Maura / Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक अमले से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जमुई जिले में इसके आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन गिद्धौर के मौरा पंचायत में कोरोना के एक पॉजिटव मामले की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक देखरेख में इलाके को सील कर दिया गया था, बावजूद इसके वाहनों का आवागमन जारी है।


यहां गौरतलब है कि, संक्रमण के इस दौर में जहां लोगों में अभी भी जागरूकता का अभाव है वहीं इस सुदूर इलाकों में संक्रमण पर विराम लगाने में स्थानीय अधिकारी भी लापरवाही बरतते दिख रहे हैं। मौरा गांव को सख्ती से सील किये हुए तकरीबन एक सप्ताह बीतने को है। तभी से वाहनों का आवागमन होना संक्रमण बढ़ने के संकेत तो दे  ही रहे हैं साथ ही साथ स्थानीय सरकारी मुलाजिमों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों को भी इस तस्वीर ने बेपर्दा कर दिया है।


वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया है कि संक्रमण के मद्देनजर इलाके को पूरी तरह से सील किया गया था, ताकि आवागमन बन्द हो, उक्त स्थल की जांचकर सख्ती बढाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ