Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा के वार्ड 3 व 4 में जल्द मिलेगा नल जल योजना का लाभ

Maura / Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-

शुद्ध पेयजल की किल्लत को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रखण्ड के मौरा पंचायत में पानी की कमी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक नल का जल पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज कर दी गयी है। इसको लेकर वार्ड  में अंदर ग्राउंड पाइप पहुंचाने का कार्य भी जारी है।


हालांकि, उक्त योजना के तहत मौरा के वार्ड 3 एवं 4 में पेयजल सप्लाय के लिए फिलहाल सिर्फ मीनार ही बनाई गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व ही दोनों मीनार लगाये गए है, परन्तु टँकी फिक्सिंग के कार्य न होने पर वार्डवासियों को पेयजल नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। स्थानीयों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुरूप नल जल योजना का कार्य मौरा में चल रहा है। टँकी फिक्सिंग को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया गया है। इसके बाद मौरा के वार्ड 3 व 4 में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों  को मिलने लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ