गिद्धौर : पतसंडा के मलहरा बहियार में महीनों से रखा है बिजली का पोल, विभाग बेसूध - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

गिद्धौर : पतसंडा के मलहरा बहियार में महीनों से रखा है बिजली का पोल, विभाग बेसूध


गिद्धौऱ (Gidhaur News) :-  गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा अंतर्गत मलहरा बहियार में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। दरअसल, विभाग के लापरवाह कर्मियों द्वारा महीनों पूर्व से  उक्त बहियार के कृषकों के खेतों में बिजली का पोल लाकर रख दिए जाने से कृषक अपने खेतों में धान फसल की बुआई एवं रोपनी नही कर पा रहे। बताया जाता है, मलहरा बहियार से होकर विभाग द्वारा  हाई वोल्टेज विद्युत संचालित तार पास कराया जाना था, जिसको लेकर दर्जनों बिजली के खम्भे जंहा तंहा किसानों के खेतो में छोड़ दिया गया है।


स्थानीय दर्जनों कृषक बताते हैं कि विद्युत विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद भी इसपर अमल नहीं किया गया। कृषकों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी जब हम सब कृषकों द्वारा गिद्धौऱ पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों से खेत मे पड़े खंभा हटाने की गुहार लगाई तो कर्मियों द्वारा डांट डपट कर हम सबो को भगा दिया गया। जिसकी वजह से आज हम कृषक अपने खेतो में धान फसल रोपनी नही कर पा रहे है । अब, जब  गिद्धौऱ पावर सब स्टेशन में कार्यरत कनिय अभियंता मोहन आनंद से उक्त मामले पर पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही पर पर्दा डाल खेतों में पड़े  पोल को अविलंब हटवा दिये जाने की बात कहते हुए सवालों से पल्ला झाड़ लिया।

Post Top Ad -