अलीगंज : लापता छात्रा के पिता को मोबाइल पर मिल रही है धमकी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

अलीगंज : लापता छात्रा के पिता को मोबाइल पर मिल रही है धमकी



Aliganj News (Chandra Shekhar Singh) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा गांव निवासी मो क्युम खान को केश उठा लो नहीं तो जान मारने की धमकी मोबाइल से लगातार दी जा रही है, जिससे पुरे परिवार डरे व सहमे हैं। मो. क्युम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 7 जुलाई को मेरे पड़ोसी सफीदा एवं उसके पुञी व एक महिला द्वारा मेरे नाबालिग पुत्री बेली खातुन को अलीगंज बाजार कहकर घर से ले गयी थी। आज तक वापस नहीं आई है। जिस संबंध में मैं चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर एक मामला दर्ज कराया था। अब वह मेरे घर फोन कर केश उठाने नही तो बेटी सहित पुरे परिवार को जान मारने की धमकी मोबाइल से लगातार दिया जा रहा है। उन्होंने  बताया कि दस दिन से मैं अपने सगे -संबंधियों व आस पास के इलाके में पता लगाया लेकिनआज तक इसकी पता नही चल पाया है। जिससे मेरे घर परिवार में किसी अनहोनी की चिन्ता सता रही है। लापता छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक जमुई को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।


Post Top Ad -