Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बौथा में सोमवार की रात को ग्रामीणों ने बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इस बाबत बौथा निवासी राशिद रजा ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 12 बजे एक बाइक से तीन लोग आए और मेरे बाइक को चुराने लगे। इतने में मेरी नींद खुल गई। हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और घुटवे निवासी मंटू सिंह और भालसुम निवासी विकास कुमार को पकड़ लिया, जबकि बरबीघा मिशन चौक निवासी मंटू सिंह मेरा बाइक नंबर बीआर 46ई5467 लेकर भागने में सफल हो गया। राशिद ने कहा कि पकड़े गए दोनों चोरों ने बताया कि उन्होंने घोघा निवासी चीपू सिंह के पास एक चोरी की बाइक बेची है। वहीं इस घटना के बाद भालसुम निवासी रवि सिंह ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। पकड़ाए दोनों चोरों को बिना नंबर की एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बौथा में सोमवार की रात को ग्रामीणों ने बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इस बाबत बौथा निवासी राशिद रजा ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 12 बजे एक बाइक से तीन लोग आए और मेरे बाइक को चुराने लगे। इतने में मेरी नींद खुल गई। हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और घुटवे निवासी मंटू सिंह और भालसुम निवासी विकास कुमार को पकड़ लिया, जबकि बरबीघा मिशन चौक निवासी मंटू सिंह मेरा बाइक नंबर बीआर 46ई5467 लेकर भागने में सफल हो गया। राशिद ने कहा कि पकड़े गए दोनों चोरों ने बताया कि उन्होंने घोघा निवासी चीपू सिंह के पास एक चोरी की बाइक बेची है। वहीं इस घटना के बाद भालसुम निवासी रवि सिंह ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। पकड़ाए दोनों चोरों को बिना नंबर की एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।