【 News Desk | अभिषेक कुमार झा 】:-
कोरोना संकट के बीच जनसम्पर्क के उद्देश्य से जनता दल यू वर्चुअल रैली की तैयारी में है। यह रैली 29 जुलाई को होगी। वर्चुअल रैली को लेकर JDU ने बुनियादी तैयारियाँ कर ली है।
![]() |
दामोदर रावत, जदयू जिलाध्यक्ष |
पार्टी की रणनीति को निचले पायदान तक की जनता तक पहुंचाने के लिए श्री रावत ने सभी से निर्धारित समय पर इस वर्चुअल रैली में भारी संख्या में शामिल होकर जमीनी स्तर पर इस रैली को सफल बनाने की अपील की है।
बताया जाता है कि 29 को आयोजित होने वाले जदयू के वर्चुअल रैली के प्रभाव से विधानसभा चुनाव मेंं युवाओं की ताकत से हर सीट पर बढ़त मिलेगी।