Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : एम्बुलेंस और JCB की आपसी भिंड़त में कम्पाउंडर घायल, चालक फरार





Sono News (किशोर कुणाल) :- गुरुवार की दोपहर एक एंबुलेंस व जेसीबी में जोरदार टक्कर हो गई। घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-चकाई मार्ग पर औयरा पेट्रोल पंप के समीप की बताई जा रही है।
इस दुर्घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त व उसपर सवार कंपाउंडर गंभीर रूप से घायल हो गया। देवघर स्थित साईं एंबुलेंस सर्विस के विकास यादव ने बताया कि देवघर के जेलर अपने बीमार पिता को इलाज के लिए पटना स्थित आवास से एंबुलेंस से देवघर ले कर आ रहे थे। एंबुलेंस देवघर के पुरनदाहा स्थित साईं एंबुलेंस सर्विस की थी। औयरा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 333 पर विपरीत दिशा से आ रही जेसीबी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई चितरंजन कुमार, पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस के कंपाउंडर देवघर के पुरनदाहा निवासी संतोष कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में एम्बुलेंस के मरीज को लगा ऑक्सीजन पाइप टूट गया। इससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी। तत्काल दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को देवघर भेजा गया। इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को कब्जे में लेकर दुर्घटना में शामिल जेसीबी की खोजबीन में जुट गई है।
वहीं, घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया।  घटना के बाद एम्बुलेंस चालक भी फरार बताया जाता है।


Edited by- अभिषेक कुमार झा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ