सोनो : खेत में मवेशी चराने को लेकर मारपीट, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

सोनो : खेत में मवेशी चराने को लेकर मारपीट, FIR दर्ज


Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मकरकेन में खेत में मवेशी चराने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मकरकेन निवासी अनरबा देवी ने गांव के ही टुनटुन यादव, कांगो यादव, कंचन यादव, गोवर्धन यादव, दरोगी यादव, अकलु यादव, निवास यादव व टहल यादव को आरोपित करते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में अनरबा ने बताया है कि उक्त आरोपियों से पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है। बीते रविवार को अरुण यादव बहियार में मवेशी चरा रहा था, तभी टुनटुन यादव उसे लाठी से मारने लगा। हो हल्ला होने पर सभी आरोपी जुट गए और गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुस गए। अनरबा ने बताया कि जब वह झगड़ा छुड़ाने गई तो उक्त आरोपियों ने अरुण व उसके साथ मारपीट की। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Post Top Ad -