【Gidhaur News 】 :- गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव में मंगलवार को सलोनी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही ग्रामीणों में चहल पहल देखी जा रही थी।
दोपहर बाद गाँव के सभी ग्राम्य देवी देवताओं को पूरे नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने एक ओर जहाँ मां के दरबार में झांप फुलहरा फूल बेलपत्र एवं प्रसाद चढ़ाकर मंगल कामना के लिए प्रार्थना की तो वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीण भक्तों के द्वारा माँ के दरवार में बलि भी चढ़ाई।
विदित हो, गांव का वर्षों से इतिहास रहा है कि जब तक सलोनी पूजा नहीं होती है तो गांव के कोई भी लोग धान की बुवाई नहीं करते।
Input - डब्लू पण्डित।
दोपहर बाद गाँव के सभी ग्राम्य देवी देवताओं को पूरे नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने एक ओर जहाँ मां के दरबार में झांप फुलहरा फूल बेलपत्र एवं प्रसाद चढ़ाकर मंगल कामना के लिए प्रार्थना की तो वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीण भक्तों के द्वारा माँ के दरवार में बलि भी चढ़ाई।
विदित हो, गांव का वर्षों से इतिहास रहा है कि जब तक सलोनी पूजा नहीं होती है तो गांव के कोई भी लोग धान की बुवाई नहीं करते।
Input - डब्लू पण्डित।