Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बुझायत निवासी युगल दास ने अपने सहोदर भाई व भतीजे पर फर्जी तरीके से उसके हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री, अपनी पत्नी के नाम करा लेने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में युगल ने बताया कि भरोसी रविदास उसका सहोदर भाई है। दोनों भाइयों में अभी तक जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है, पर उसका भाई भरोसी रविदास, भतीजा रोहित रविदास, प्रदीप रविदास व सीता देवी सभी एकमत होकर फर्जी तरीके से उसके हिस्से की भी जमीन की रजिस्ट्री पत्नी सीता देवी के नाम पर करवा लिया है। युगल ने थानाध्यक्ष को जमीन का खाता, खसरा, रकवा भी उपलब्ध करवाया है। उन्होंने मामले की जानकारी डीआईजी मुंगेर व एसपी जमुई को भी दी है। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बुझायत निवासी युगल दास ने अपने सहोदर भाई व भतीजे पर फर्जी तरीके से उसके हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री, अपनी पत्नी के नाम करा लेने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में युगल ने बताया कि भरोसी रविदास उसका सहोदर भाई है। दोनों भाइयों में अभी तक जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है, पर उसका भाई भरोसी रविदास, भतीजा रोहित रविदास, प्रदीप रविदास व सीता देवी सभी एकमत होकर फर्जी तरीके से उसके हिस्से की भी जमीन की रजिस्ट्री पत्नी सीता देवी के नाम पर करवा लिया है। युगल ने थानाध्यक्ष को जमीन का खाता, खसरा, रकवा भी उपलब्ध करवाया है। उन्होंने मामले की जानकारी डीआईजी मुंगेर व एसपी जमुई को भी दी है। इधर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।