Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोरोना वॉरियर्स के रूप में पत्रकारों व स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया अलंकृत

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-

भारतवर्ष में फैल चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सभी जगहों पर लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य्य कर्मी के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी अपने परिवार को छोड़कर विषम परिस्थितियों में देश और समाजहित के लिए तत्पर होकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इन्हें सम्मानित करना गौरव की बात है।


            उक्त बातें समाजसेवी मनीष कुमार पाण्डेय ने कही। मौका था कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का, इसके लिए गुरुवार को समाजसेवी मनीष कुमार पाण्डेय एवं प्रखंड प्रमुख शम्भु केशरी ने पत्रकारों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ बीडीओ व सीओ को  अंगवस्त्र, मास्क-सेनेटाइजर, कलम व  पैड देकर कोरोना वारियर्स के रूप में अलंकृत किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृषणन, अंचल अधिकारी अखिलेश सिन्हा ने कहा कि कोरोना के संकट काल में मीडियाकर्मी व स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज के प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभाई, इनके सम्मान में जो भी कहा जाय कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे संकटकाल में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, तथा मीडिया कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर की जा रही मानव सेवा वर्षों-वर्षों तक अनुकरणीय रहेगी।


वहीं, समाजसेवी मनीष कुमार पाण्डेय के पहल पर हुए इस आयोजन में सम्मनित  होने वाले पत्रकार आनन्द कंचन सिंह, कुमार सौरभ, सुमन सौरभ, अभिषेक कुमार झा, जितेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार 'आमोद' व अजीत कुमार यादव के अलावे राजस्व कर्मचारी प्रवीण पाण्डेय, पंकज कुमार , राधे श्याम पाण्डेय, साक्षरता समन्वयक राम नरेश यादव, के साथ साथ गिद्धौर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार, डॉ. हंस कुमार पाठक, डॉ. प्रदीप कुमार, लिपिक अमित कुमार सिंह, बीएचएम प्रियदर्शनी, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने समाजसेवी मनीष पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ