Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : किसानों के बहियार में झूल रहा है हाई टेंशन तार, विभाग बेखबर

Gidhaur News (गिद्धौर/जमुई) :-  गिद्धौर प्रखंड अन्तर्गत पतसंडा पंचायत के  बिस्कुरबा बहियार में विद्युत प्रवाहित झूलते हुए 11 हजार हाई वोल्टेज तार रहने के कारण उक्त बहियार में कृषक अब तक धान फसल की रोपनी शुरु नही कर पाए हैं ।


बताया जाता है कि बिस्कुरबा बहियार से होकर विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत संचालित तार पास कराया है, जो इस बहियार में बिल्कुल खेतों में लूज होकर झूल रहा है, जिसकी वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना यहां घटित हो सकती है। वहीं,  झूल रहे विद्युत प्रवाहित तार के भय से उक्त बहियार के कृषकों ने अपने सैंकडों एकड़ भूमि में आज तक धान फसल की रोपनी खेती की शुरुआत नही कर पाए हैं।
कृषकों ने बताया, विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कई बार इस ओर ध्यानाकर्षण कराया गया और तार को दुरुस्त करने की मांग की गई, पर आज तक विभागीय कर्मियों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया। लिहाजा दर्जनों कृषक धान रोपनी नही कर पा रहे।
इस मामले के संदर्भ में पूछे जाने पर गिद्धौर पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता आनन्द मोहन ने बताया है किसानों के खेतों पर झूल रहे विद्युत प्रवाहित तार को नए पोल लगवाकर अविलंब  दुरुस्त करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ