सोनो पुलिस ने CSP लूट कांड के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 जुलाई 2020

सोनो पुलिस ने CSP लूट कांड के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती


Sono News (किशोर कुणाल) :-
--------------------------------
 सोनो थाना के सीएसपी लूट कांड के एक मामले में एक फरार आरोपी के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते सितंबर माह में Sono के SBI के एक CSP संचालक ओमप्रकाश से पंचपहाड़ी के निकट आरोपियों ने तकरीबन दस लाख रुपये लूट लिए थे। इस लूट कांड की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी विकास रविदास फरार है। रविवार को CIAT जवानों के सहयोग से फरार आरोपी विकास के सोनो स्थित घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई और एक मोटरसाइकिल ( BR 46C 0516 ) सहित लाखों रुपए की संपत्ति कुर्की कर सुरक्षित थाना लाया गया।

Post Top Ad -