Breaking News

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन : गिद्धौर में चल रही हैं कोचिंग कक्षाएं, प्रशासन मौन


Gidhaur News| अभिषेक कुमार झा】 :-

कोविड - 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया है। इस अवधि में किसी भी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन की अनुमति नहीं है। वहीं, लॉक डाउन कानून को धत्ता बताते हुए गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के कई चिन्हित जगहों पर कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी है। इसमें न तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही कोरोना को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं, ऐस में कुकुरमुत्ते की तरह उग रहे इन कोचिंग संस्थानों की लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई है।


हालांकि, बीते दिन अपने संयुक्त आदेश में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भी शिक्षण संस्थानों  को बंद रखने के आदेश जारी किए थे, बावजूद इसके लॉकडाउन के इस स्थिति में निजी स्वार्थ के लिए कोचिंग संस्थानों का खोलना कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को बुलावा देने जैसा है।
बता दें, अब तक गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र से कुल 6 कोरोना पॉजीटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
इस सन्दर्भ में यदि जल्द ही उक्त मामले को लेकर विभागीय स्तर पर कोई सख्त कदम न उठाए गए तो संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर काबू पाना और भी जटिल हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ