Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 67 विद्यालयों में 485 क्विंटल खाद्यान्न का होगा वितरण


Gidhaur News | अभिषेक कुमार झा】:-।

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए विद्यालयों में मई माह से लेकर जुलाई माह तक के कुल 80 दिन हेतु खाद्यान्न उपलब्धता को लेकर मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत पोषाहार का प्रखण्डवार एस आई ओ निर्गत करने के सम्बंध में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया है।


इसी क्रम में गिद्धौर के 67 सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में लाभुक बच्चों के अभिभावक को विद्यालय में बुलाकर खाद्य अन्न का वितरण जुलाई माह 2020 में 485 क्विंटल खाद्यान्न उठाव सम्बन्धित निर्देश दिए हैं।  प्रखण्डवार उपावंटन खाद्यान्न विवरणी के अनुसार गिद्धौर के 67 विद्यालय नामित हैं जिसमें कक्षा 1 से 5 तक 251.50 क्वी. , कक्षा 6 से 8 तक 233.50 क्विं. यानि टोटल 485 क्विं. खाद्यान्न निर्गत किये जाने हैं।
डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित आवंटन के विरुद्ध खाद्यान्न का उठाव हेतु प्रखण्डवार एस. आई. ओ. निर्गत करने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ