Bollywood News | अभिषेक कुमार झा 】 :-
कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल मुम्बई ने बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ को मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanawati Hospital) के रेस्पिरेटरी आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है।
उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। बिग बी ने ट्वीट कर बताया - 'मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. अस्पताल वाले अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें।'
इधर, महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ इनके पुत्र अभिषेक बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर है। फिलहाल दोनों की स्थीति सामान्य है। दो दिग्गज अभिनेताओं के कुशलता के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर संदेशों की बाढ़ आ रही है।