Breaking News

6/recent/ticker-posts

फ़व्वाहरों की बारिश में भीगा गिद्धौर, किसानों के चेहरे खिले



>> काले बादल और ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज



Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- पिछले कुछ दिनों से धूप, गर्मी  और उमस के बाद रविवार को गिद्धौर के आसमान पर काले बादल छाए और देखते ही देखते मौसम का मिजाज बदल गया।  ठंडी हवाओं से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। गौरतलब है कि बिहार के विभिन हिस्सों में रविवार को जमकर वर्षा हुई है। वहीं, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के खेतों में धान फसल की रोपाई को लेकर किसानों में भी उत्सुकता देखी जा रही है। बता दें, मौसम के बेरुखी से जहां प्रखंडवासी गर्मी और उमस से परेशान थे वहीं किसानों को भी खेती की चिंता सता रही थी, पर रविवार को हुए फ़व्हारो वाली बारिश ने किसानों के साथ आम जन को भी राहत पहूंचाई है। डीजल एवं अनियमित बिजली के भरोसे महंगी हुई इन किसानों की खेती के बाद गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बारिश आते ही पटवन के प्राकृतिक स्त्रोत का दामन थाम लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ