Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण हुआ सुस्त, कई लोग वंचित

Gidhaur News (Abhishek Kumar Jha) :- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण का सिलसिला गति पकड़ते ही सुस्त पड़ गया है।
दरअसल कोरोना के मद्देनजर प्रशासनिक व बिभागीय आदेश पर गिद्धौर के 8 पंचायतों में 1564 परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने थे। पर अब इसे लापरवाही कहें या बिभागीय खानापूर्ती तमाम कोशिशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवो में रहने वाले गरीब व अनपढ़ लाभुक के हाथों से राशन कार्ड दूर है। इस संदर्भ में पूछने के लिए जब एमओ से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन पर रिस्पांस करना मुनासिब नहीं समझा।
हालांकि, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मनोज ने 26 जून से डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण की शुरुआत की थी। इसके लिए एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने एम.ओ. को 15 जुलाई तक सभी राशन कार्ड का वितरण करने के सख्त निर्देश भी दिए थे बावजूद इसके प्रखंड क्षेत्र की बड़ी आबादी राशन कार्ड से वंचित है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ