Aliganj News :- प्रखंड के मिर्जागंज में ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया। समाजसेवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अभी पुरे देश में लाकॅडाउन की घोषणा कर दी गयी है। इससे बचने का एक मात्र साधन सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग जब भी कहीं बाहर जायें तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं। जब आप सुरक्षित हैं तभी समाज को जागरूक कर सुरक्षा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जमुई जिले में अभी संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें।