अलीगंज : अज्ञात चोरों ने एयरटेल टावर से की बैटरी चोरी, मामला दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

अलीगंज : अज्ञात चोरों ने एयरटेल टावर से की बैटरी चोरी, मामला दर्ज



Aliganj News (चन्द्र शेखर आज़ाद) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चंद्रदीप अलीगंज मुख्यमार्ग स्थित अवगीला गांव स्थित जयराम फयुल सेन्टर के समीप लगे ऐयरटेल टावर से अज्ञात चोरों ने बुधवार की बीते रात टावर में लगे बैटरी बैंक से तार काटकर 28 बैटरी की चोरी कर ली गयी। टावर गार्ड अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब साईड पर पहुंचे तो बैटरी बैंक की ताला व तार बिखरे देख कर दंग रह गया। तुंरत घटना की सूचना टाबर सीआई व टेक्नीशियन को दी। टावर गार्ड ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि इन लगातार चोरों द्वारा टाबर पर लगे बैटरी को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा है। बीते  6 जनवरी माह को इस्लामनगर ऐयरटेल टाबर से 25 बैटरी कीचोरी कर लिया गया था। फिर बीते 13 जून को मिर्जागंज मुख्यमार्ग किनारे लगे टाबर से 24 बैटरी की चोरी कर चोर भाग रहे थे।  फिर बीते 16 जून को चंद्रदीप थाना से महज सौ गज की दूरी पर लगे ऐयरटेल टाबर से 35 बैटरी की चोरी कर ली गयी। घटना से टाबर गार्ड में भय व्याप्त है। बताया जाता है कि बैटरी वजनदार होने के कारण चोर दर्जनों की संख्या में रहकर ही इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Post Top Ad -