Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल ) :- बीते मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के झटुआ आहर के पास ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था। महिला की धारदार हथियार से हत्या करके उसके शव को झटुआ आहर मे फेंक दिया गया था।मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरहर गांव के बुल्लु यादव की पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई थी। उक्त मामले में मृतक के पति बुल्लु यादव ने अपने ही गांव के दिनेश यादव और उसके परिजनों सहित गांव के कुछ लोगों पर पुराने विवाद को लेकर हत्या करने का मामला पुलिस को बताया था, लेकिन बुधवार को उक्त हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया। मृतक महिला मंजू देवी के पिता बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के निवासी कागो यादव ने लक्ष्मीपुर थाना मे आवेदन देकर अपने दामाद डोमामरहर निवासी बुल्लु यादव सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों को ही अपनी बेटी की हत्या का आरोपी बनाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन मे लिखा है कि उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या करके एक साजिश के तहत उसके शव को झटुआ आहर मे फेंक दिया गया और उक्त हत्याकांड के लिए अपने गांव के दिनेश यादव सहित अन्य लोगों पर झूठा आरोप लगाया गया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी बेटी और दामाद के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक दिन पूर्व से उनकी बेटी के लापता होने की खबर उन्हें बेटी के ससुराल वालों द्वारा नही दी गई।
इधर, थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।