Breaking News

6/recent/ticker-posts

बांस के सहारे किसानों के खेतों बहियार में पहुंचती है बिजली



सोनो के कई हिस्सों में जर्जर तार पर दौड़ रहे हैं बिजली के करेंट

 Sono News (किशोर कुणाल) :- इन दिनों सोनो प्रखण्ड क्षेत्र के कई जगहों पर जर्जर तार पर बिजली के करंट दौड़ रहे हैं तो कहीं बांस बल्ली के सहारे खेतों तक बिजली ले जाकर मौत को आमंत्रण दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रखंड के बाबुडीह पंचायत के कमरख मौजा में देखने को मिल रहा है। यहां के किसान खेतों में पटवन के लिए बांस बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति करने को विवश हैं। किसानों ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए लगाए गए शिविर के माध्यम से तकरीबन साल भर पूर्व ही उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया, लेकिन आज तक विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति के आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण पटवन के लिए  बांस बल्ली के सहारे मोटर तक विद्युत आपूर्ति करनी पड़ती है। खतरे की हमेशा संभावना बनी रहती है। विभाग का ध्यान बार-बार इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 

" जल्द ही पोल सहित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराकर कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। प्रक्रिया जारी है। "
       - आर.के. दुबे, एसडीओ, झाझा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ